यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद बस पलटी, 18 यात्री घायल

मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर वृंदावन कट (माइल स्टोन-108) के पास मंगलवार तड़के करीब 3:15 बजे सवारियों से भरी प्राइवेट वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पांच महिलाओं समेत 18 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को जमुनापार पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया।


हमीरपुर से दिल्ली जा रही चली वॉल्वो बस में करीब 50 सवारियां थीं। कानपुर, उरई, जालौन और इटावा होते हुए आ रही बस मंगलवार  तड़के एक्सप्रेसवे पर वृंदावन कट के पास पहुंची तो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही चालक भाग गया। सवारियों में चीख-पुकार मच गई। 


सूचना मिलने के बाद सीओ सदर रमेश तिवारी के नेतृत्व में जमुनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजित वर्मा ने बताया कि 18 सवारियां घायल हुई हैं। बस में सवार बल्लू ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।