यूरोपियन देशों के मानक यूरो-6 की तरह ही पानीपत रिफाइनरी में बीएस-6 पेट्रोल का उत्पादन शुरू हो गया है। अब यहां बीएस-6 मानक के तहत ही पेट्रोल या डीजल का उत्पादन किया जाएगा। इस ग्रेड के पेट्रोल आपूर्ति की पहली खेप दिल्ली की मांग को पूरा करने के लिए बुधवार को पानीपत-दिल्ली पाइपलाइन से इंडियन ऑयल के टिकरी कलां आपूर्ति टर्मिनल के लिए रवाना की गई।
बीएस-6 पेट्रोल से वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी। दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में बीएस-6 पेट्रोल के जरिए हवा में पीएम-2.5 और पीएम-10 के कणों की संख्या में कमी है, इससे वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने में कामयाबी मिलेगी।
जांच में पेट्रोल सौ फीसदी बीएस-6 मानक पर खरा: संजय भटनागर
पानीपत रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक (पीआरपीसी) संजय भटनागर, कार्यकारी निदेशक (एनआरपीएल) वीसी सती, मुख्यमहाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) मनोज शर्मा, मुख्यमहाप्रबंधक (तकनीकी) कौशिक बसु, मुख्यमहाप्रबंधक (ऑपरेशन) (एनआरपीएल) टीके बेरा ने नारियल तोड़कर बीएस-6 प्लांट की शुरुआत की।